हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में मॉडल इंस्टीट्यूट कॉलेज में छात्रों की फीस स्वयं के खाते में जमा करा कर धोखाधड़ी करने वाले शातिर अकाउंटेंट (Accountant) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। बताया गया कि आरोपी ने 46 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। बीते 6 महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया है।
दरअसल, मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 मॉडल इंस्टीट्यूट कॉलेज (Model Institute College) के चेयरमैन (Chairman) अनिल खरिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2019 में उनके द्वारा कॉलेज के संचालन महेश मकवाना नामक व्यक्ति को दिया गया था।
जहां छात्रों के द्वारा जमा कराई गई फीस (Fees) स्वयं के खाते में जमा करवा कर कॉलेज को आर्थिक नुकसान पहुंचाया और धोखाधड़ी (Fraud) पूर्वक फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी अकाउंट (Fake Account) भी खोलें। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।
आरोपी पिछले 6 महीने से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही थी। वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी महेश मकवाना को ओमेक्स सिटी (Omaxe City) के पास घर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी राजस्थान (Rajasthan) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 6 महीनों से फरारी काट रहा था। इंदौर आते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोचा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक