चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अन्य जिलों के रहने वाले युवकों द्वारा पहले वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था और उसके बाद उन्हीं चोरी के वाहनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जाता था। इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और चोरी के वाहन जब्त किए हैं।
500 रुपए के लिए महिलाओं ने बीच सड़क की हाथापाई: एक दूसरे के खींचे बाल, VIDEO वायरल
इंदौर के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक क्षेत्र में लगातार लूटपाट की वारदात बढ़ रही थी और इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष टीम गठित कर वाहन चोरी और मोबाइल लूट करने वाले आरोपियों की धड़कन करने में सफलता मिली है। तमाम सबूत के आधार पर देवास के रहने वाले नीरज बोहरा नामक युवक को पकड़ा गया है, जिसके पास से चोरी किया वाहन जब्त किया गया तो वही बात सामने निकल कर आई कि उसके अन्य दो साथियों के साथ ही मिलकर वह इस वारदात को अंजाम देता था। आरोपियों के पास से आठ चोरी के वाहन और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि नीरज चोरी के वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में कम दामों में बेच देता था तो वहीं साथी यश और एक अन्य युवक के साथ मिलकर चोरी के वाहनों से ही मोबाइल लूट और अन्य वारदातों को अंजाम दिया जाता था, ताकि पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में मशक्कत करनी पड़े। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, फिलहाल नीरज के द्वारा जो वाहन चोरी किए गए थे वह ग्रामीण क्षेत्र में कहां पर बेचे गए हैं उन्हें भी तलाशा जा रहा है। यह चोरी की वारदात एक बड़े गिरोह की ओर पुलिस को अंदेशा कर रही है ताकि उससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के भी गिरोह को भी पकड़ा जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक