हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के वार्ड 83 में 11 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार मुख्य मुकाबले में हैं। कांग्रेस ने दो उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, एक आधिकारिक और एक डमी। बात प्रत्याशियों की करें तो बीजेपी उम्मीदवार संपत्ति में तो वहीं कांग्रेस कैंडिडेट शिक्षा में आगे है, आइए डालते है एक नजर…
बीजेपी उम्मीदवार जितेंद्र राठौर सबसे संपन्न
बीजेपी के जितेंद्र राठौर ने अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास 80 लाख से अधिक की संपत्ति है। उनके पास एक महिंद्रा एसयूवी, तीन ट्रैक्टर, एक जेसीबी और तीन टू व्हीलर हैं। राठौर के पास 20 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी भी है, जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये है। उन्होंने 10 लाख रुपये का होम लोन लिया है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई की है।
कांग्रेस के विकास जोशी की संपत्ति और शिक्षा
कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार विकास जोशी की कुल संपत्ति उनकी पत्नी के मुकाबले कम है। उनके पास एक वैगन आर कार और एक टू व्हीलर है। उनके बैंक खाते में लगभग 1,756 रुपये जमा हैं, जबकि उनकी पत्नी के खाते में 27 लाख से अधिक की राशि है। जोशी के पास 65 लाख रुपये मूल्य का एक मकान है और उनके ऊपर 7 लाख का हाउसिंग लोन भी है। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है, जबकि उनकी पत्नी बी.कॉम ग्रेजुएट हैं।
कांग्रेस के डमी उम्मीदवार संजय मालवीय
संजय मालवीय, जो कांग्रेस के डमी उम्मीदवार हैं, उनके पास 3 बसें हैं। उनके पास कोई कार नहीं है, और उनकी कुल संपत्ति काफी सीमित है। उनके बैंक खाते में केवल 2,048 रुपये हैं। उन्होंने 10वीं तक ही शिक्षा प्राप्त की है।
संपत्ति और शिक्षा में तुलना
संपत्ति के मामले में बीजेपी के जितेंद्र राठौर कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों से आगे हैं। हालांकि, शिक्षा के मामले में कांग्रेस के विकास जोशी ने बाजी मारी है। अब देखना यह है कि इन उम्मीदवारों में से जनता किसे चुनती है और वार्ड 83 के विकास की कमान किसके हाथ में जाती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक