चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में खाना खिलाने से मना करने पर युवकों ने ढाबे पर पथराव कर दिया। वहीं, संचालक ने उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। दो पक्षों के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

दरअसल, यह मामला शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां बीती देर रात कुछ युवक नशे में बर्थडे पार्टी का खाना खाने के लिए चौधरी का ढाबे पर आए थे। लेकिन ढाबा बंद होने के कारण ढाबा संचालक ने खाना खिलाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों का जमकर विवाद हो गया। वहीं, नाराज युवकों ने ढाबे पर पथराव कर दिया।

ऑनलाइन साइट पर हुई दोस्ती का दुष्परिणामः युवती के लैपटॉप, मोबाइल और सोने की चेन लेकर युवक फरार, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट

इधर, युवकों को पथराव करता देख ढाबा संचालक और अन्य साथियों ने उनके गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ढाबा संचालक के शिकायत पर पुलिस ने धर्मेंद्र और मुकेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, युवकों के शिकायत पर पुलिस ने होटल संचालक के मामला पंजीबद्ध किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

आवारा कुत्तों का आतंक: 24 घंटे में 400 से ज्यादा लोगों को काटा, 13 साल के बच्चे को नोचा, डॉग बाइट के 348 मरीज पहुंचे अस्पताल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-