हेमंत शर्मा, इंदौर। तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना नहीं होने देंगे कोरोना… यह तो आपने सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस का नया स्लोगन है। ‘हम शहर में रोकेंगे अपराध पैरों पर नहीं चल सकेंगे बदमाश’ जी हां… इंदौर पुलिस ने एक गुंडे का उसी इलाके में जुलूस निकाला, जहां वो रंगदारी कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, बदमाश चीनू उर्फ नीरज तुकोगंज थाना इलाके में रंगदारी कर रहा था। वहां रंगदारी दिखाकर लोगों से पैसे वसूल रहा था। पैसा नहीं देने पर उसने रजत यादव की बेरहमी से पिटाई की थी। फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद तुकोगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में यात्री को सांप ने काटा: बोगी में मची भगदड़, अस्पताल में इलाज जारी
इसके बाद पुलिस ने उसी इलाके में गुंडे का जुलूस निकाला, जहां वो रंगदारी करता था। आरोपी के जुलूस का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह एक पैर पर लगड़ाते हुए चला रहा है। इस दौरान वह कहता नजर आ रहा है कि ‘अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।’ आरोपी पर 10 से अधिक मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, हत्या या आत्महत्या !
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक