हेमंत शर्मा,इंदौर। फिल्म दृश्यम की तर्ज पर मध्यप्रदेश के इंदौर में एक और हत्या की वारदात हुई है. 15 दिन पहले पत्नी ने अपने बेटे और दो मित्रों के साथ की पति की हत्या कर दी. मर्डर के बाद शव को घर के सेफ्टी टैंक के गड्ढे में दफना दिया था. पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला है. पति को नींद की गोली खिलाकर बेहोश कर दिया, फिर धारदार हथियार से शरीर के अलग-अलग टुकड़े कर दफना दिए. पति अक्सर घर में शराब पीकर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. जिसके चलते पत्नी ने यह कदम उठाया था. पुलिस ने पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं.

दफन लाश खोलेगी राज: टेंट कारोबारी की 5 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, परिजनों के कहने पर कब्र से बाहर निकाला गया शव 

दरअसल पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है, जहां 14 फरवरी को एक महिला ने अपने पति बाबूलाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए बाणगंगा पुलिस को आवेदन दिया था. पुलिस ने आवेदन को जांच में लेकर जब पूरे मामले की तहकीकात की एक बड़ा रहस्य से पर्दा उठ गया. पत्नी सुनीता ने आवेदन देने के बाद थाने पर किसी प्रकार से पति को ढूंढने के लिए पुलिस से सपंर्क नहीं किया, तब पुलिस ने पत्नी को बैठाकर कड़ाई से पूछताछ की. तो पत्नी ने पति की हत्या करना कबूल किया.

जिंदगी की जंग हारा गौरव: बोरवेल में गिरने से 4 साल के मासूम की मौत, 18 घंटे दिन-रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हत्या की खौफनाक वारदात को पत्नी सुनीता, बेटा रिजवान और सुनीता के दो मित्र भय्यू और रिजवान ने 5 फरवरी को अंजाम दिया था.  गणेश धाम में पुराने मकान पर पहले तो खाने में नींद की गोली डालकर पति बाबूलाल को बेहोश कर दिया. इसके बाद में धारदार हथियार से शरीर के अलग-अलग टुकड़े कर इंडस्ट्रियल एरिया में अपने पुराने मकान के सेफ्टी टैंक के गड्ढे में गाड़ दिया. हत्या करने के बाद पत्नी ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

मिर्ची बाबा को लगी ‘मिर्ची’ पर गोविंद की नसीहत: पूर्व मंत्री बोले- बाबाओं को राजनीतिक कार्यक्रम में आने की क्या जरूरत, पहाड़ पर जाकर भगवान की आराधना करें

जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी भय्यू और रिजवान फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के मुताबिक बाबूलाल अक्सर घर में शराब पीकर पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था. जिसके चलते पत्नी ने यह कदम उठाया. पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यूक्रेन में हमले का MP में टेंशन: फंसे छात्रों की सलामती के लिए परिजन मांग रहे दुआ, मां की आंखों से छलक रहे आंसू, सीएम हेल्पलाइन में 46 शिकायतें दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus