चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शादी समारोह में उस वक्त मातम पसर गया, जब एक महिला डांस करते हुए बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिर गई और उसकी मौत हो गई। घटनी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अहीर खेड़ी मल्टी की है। जहां शादी समारोह में डांस करने के दौरान काजल प्रजापति चौथी मंजिल से गिर गई और गंभीर रूप से घायल हाे गई। वहीं इस हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। अन्य लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए एक निर्जी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

आग में जिंदा जली महिला: मकान में मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना की जानकारी मितले ही पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से हादसे के संबंध में जानकारी ली। वहीं पुलिस ने शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

लव जिहाद का शिकार हुई इंश्योरेंस मैनेजरः शादीशुदा शाहरुख शेख ने यश जैन बन की दोस्ती फिर किया रेप, फरार बीमा कंपनी मैनेजर की पुलिस को तलाश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H