चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में नशे को लेकर जहां एक और पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है तो वही दूसरी ओर बाणगंगा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर संचालित हो रही शराब की दुकानों के कारण महिला, युवती, बच्चियां शराबियों द्वारा आते-जाते अभद्र टिप्पणी और व्यवहार से  काफी परेशान है। इसी के तहत आज मुख्य मार्ग पर शराब दुकान का अनोखे तरीके से रहवासी महिलाओं और कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने विरोध जाहिर करते हुए अपने हाथों में डंडा थामा था। वहीं हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

Murder and suicide: पति ने धारदार हथियार से हमलाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी लगा ली फांसी

बताया जा रहा है कि यहां पिछले आठ दिनों से शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। क्षेत्र के लोगों ने तमाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर दुकान हटाने की मांग की थी।  क्योंकि जहां शराब दुकान स्थित है, वो मुख्य मार्ग है और यहां से कई महिलाएं सब्जी खरीदने और निजी काम से जाती है। इस दौरान शराब की दुकान के बाहर शराबी बैठकर शराब पीते हैं और आने-जाने वाले महिला और बच्चों पर इसका गलत असर पड़ता है। 

नर्मदा नदी के बैक वॉटर में डूबे 2 सगे भाई: 24 घंटे बाद मिला बड़े का शव, छोटे की तलाश जारी

बता दें कि जब से सरकार द्वारा अहाते बंद कर दिए गए हैं तब से शराबी दुकान के बाहर रोड पर ही बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं। इन तमाम समस्याओं को लेकर आज बड़ी संख्या में महिलाओं और क्षेत्र के लोगों ने श्री हनुमान जी महाराज का पाठ कर अधिकारी और सरकार को सद्बुद्धि पहुंचने के लिए अनोखा प्रदर्शन किया गया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus