हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ा गया। वीडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने दहशत फैलाने के लिए वीडियो शेयर किया था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक सुजल उर्फ शूटर हुक्का पीते हुए हथियार के साथ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया की दहशत फैलाने के लिए उसने वीडियो पोस्ट किया था। आरोपी युवक पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी मांगता हुआ नजर आया और कहा आगे से इस तरह की वीडियो पोस्ट नहीं करेगा। आरोपी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भगवान कृष्ण के प्रेम में दीवानी हुई छात्रा: लड्डू गोपाल के साथ रचाएगी विवाह, वृंदावन से आएगी बारात
बता दें कि क्राइम ब्रांच लगातार सोशल मीडिया पर अपनी निगाह बनाए हुए है। अपराधी जैसे ही हथियार के साथ कोई वीडियो पोस्ट करते हैं तो तत्काल उसको पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा है, ताकि अपराधी शहर में दहशत न फैला सके। लेकिन अपराधी लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बस से शराब की तस्करी: चेकिंग के दौरान युवक पकड़ाया, होम डिलीवरी भी करता था आरोपी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक