![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चोरी की गाड़ी में HC एडवोकेट का लोगो लगा कर घुमने वाले युवक को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि चोरी की गई कार पर हाई कोर्ट एडवोकेट का लोगो लगाकर घूमने वाला आरोपी एक अन्य कार चुराया है। कार पर एक्सीडेंट हुई गाड़ी का नंबर लगा रखा है। जिसके बाद टीम ने एमजी रोड थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
Crime News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 6 लाख की ठगी, हैदराबाद से हुआ आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सलीम पिता लाल मोहम्मद निवासी नयापुरा होना बताया। उसने बताया कि वह और उसका दोस्त छह महीने पहले पोलो ग्राउंड की ओर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक गोदाम में स्विफ्ट कार देखी थी, जिसका एक्सीडेंट हुआ था। दोनों युवकों ने इंजन नंबर का फोटो और नंबर प्लेट ले लिया था। जो किसी दिनेश दवे के नाम पर रजिस्टर था।
व्यापारी से लूट कर भाग रहा बदमाश खड़ी क्रेन से टकराया, लोगों ने दबोचा, पुलिस को सौंपा
बाद में उन्होंने कार की रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी आरटीओ की वेबसाइट से निकलवाया और हरियाणा में परिचित एक युवक को दी थी। फिर उसके साथियों ने एक स्विफ्ट कार हूबहू हरियाणा से चोरी की और एक्सीडेंट हुई पड़ी दिनेश दवे की कार का नंबर चोरी किए गए के कार पर लगा दिया। आरोपी पिछले छह महीने से इसी नंबर और लाेगो लगा कर घुम रहा था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है, पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
Crime News: 6 महीने से फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 वाहन किए जब्त
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/इंदौर-4-1-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक