हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कोर्ट मैरिज के बाद प्रेमिका के बयान बदलने पर हताश होकर प्रेमी ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। सुसाइड से पहले युवक ने प्रेमिका और अपने भाई को सुसाइड नोट (Suicide note) और एक वीडियो बनाकर भी भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Mahakal Lok Damage: कांग्रेस जांच दल ने कमलनाथ को सौंपी रिपोर्ट, 80% भ्रष्टाचार का आरोप, सज्जन वर्मा ने स्वीकार किया मंत्री भूपेंद्र सिंह का चैलेंज

दरअसल, बाणगंगा थाना क्षेत्र के मारुति नगर में रहने वाले राहुल चंदेल नामक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को राहुल के मोबाइल में एक वीडियो और सुसाइड नोट मिला है, जिसमें राहुल ने बताया है कि मुंबई में रहने वाली प्रेमिका के साथ उसने 18 मई 2023 को कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन परिजनों के दबाव के बाद प्रेमिका ने बयान पलट दिए और उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करा दिया, जिससे हताश होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं। राहुल ने प्रेमिका के लिए यह भी लिखा है कि वैसे मैं कमजोर नहीं हूं, लेकिन तुम्हारे प्यार की खातिर कमजोर हो गया। मैं मरने के बाद तुम्हारा ऊपर इंतजार करूंगा।

शराब ठेकेदार के गुर्गों की गुंडई: युवक को पहले मुर्गा बनाया, फिर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल

सुसाइड नोट में राहुल ने लिखा है कि मेरा नाम राहुल चंदेल.. मैं अपने होश में ये मैसेज लिख रहा हूं। मैने18/5/23 को स्वेता सोनेवानी से शादी करी थी। उसी दिन शाम को स्वेता के मा-बाप उसे अपने साथ ले गए और मेरी उससे बात भी नहीं करा रहे हैं। स्वेता मेरे साथ रहना चाहती है पर उसके घर वाले उसे मेरे पास आने नहीं दे रहे हैं और मैं उसके बिना एक पल नहीं रह पा रहा हूं। मैं रोज मर मर के जी रहा हूं, इसीलिए मैं आज सुसाइड कर रहा हूं। मैं जीना तो बहुत चाहता था पर मजबूर हो गया हूं। स्वेता के लिए मैने अपनी फैमली, दोस्त सब छोड़ दिया और उसने मुझे ही छोड़ दिया। मैं मर रहा हूं आज मेरी मौत की वजह उसकी (स्वेता की) फैमली है। मेरी आखरी इच्छा है कि स्वेता मेरे जाने के बाद मेरी बॉडी को एक बार हग कर लेना प्लीज..😔🙏🏻 और मेरी आत्मा को तेरे जीते जी शांति नहीं मिलेगी। मैं तेरा उपर इंतजार करूंगा। तेरे मेरा प्यार कभी अधूरा नहीं रहेगा स्वेता मेरा बच्चू.. मैं जा रहा हूं तूने हमेशा बोला था नहीं पलटूंगी पर तू पलट गई स्वेता तूने मेरा विश्वास तोड़ा है.. गुडबाय बच्चू.. मम्मी.. मयूर.. आजी बाबा.. दीदू.. मुझे माफ कर देना। तुम्हारा राहुल कमजोर नहीं था पर एक प्यार ने मुझे कमजोर कर दिया. बॉय फैमली.. मेरे जाने के बाद ध्यान रखना अपना.. बाय.. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

MP : सड़कों पर पशुओं को खुला छोड़ने वालों की खैर नहीं, अब लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना, आदेश जारी…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus