चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर (Indore) के सिमरोल थाना क्षेत्र में स्थित लोधिया कुंड में रविवार को फिर हादसा हो गया। इंदौर के युवक की कुंड में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुंड से बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

‘सूखे’ को लेकर CM शिवराज ने की बड़ी बैठक: कहा- इस संकट के समय में सरकार किसानों के साथ, मेरी जितनी हैसियत है, उसमें जमीन आसमान एक कर दूंगा

दरअसल, इंदौर के सूरज पिता संतोष राठौर उम्र 19 साल निवासी शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी, पवन पिता ब्रजलाल साहू उम्र 20 साल निवासी सदर और धनीराम पिता सुनील जाटव उम्र 22 साल निवासी सदर लोधिया कुंड घूमने आए थे। कुंड में नहाने के दौरान सूरज राठौर गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

तेंदुए की संदिग्ध मौत: चिड़ियापानी के जंगल में मिला शव, जांच में जुटा वन विभाग

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुंड में से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। बता दें कि कुछ दिन पहले इसी कुंड में एक कार गिरी थी। जिससे पिता-बेटी की जान संकट में आ गई थी। हालांकि यहां मौजूद लोगों ने जान बचा ली थी। घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

दतिया में दो छात्राओं से दरिंदगी: 3 आरोपियों ने रेस्टोरेंट में ले जाकर किया गैंगरेप, 1 आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus