चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से सामने आया है। जहां मामूली विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के हिंगोरिया ग्राम की है। बताया जा रहा है कि दीपक डाबी ट्रैक्टर में अपने परिजनों को बैठाकर खेत प्याज लेने के जा रहा था। इस दौरान दूसरे की खेत की मेड टूट गई, जिस कारण किसान के यहां आए रिश्तेदार और अन्य लोगों का युवक से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लाेगों ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या: इस हाईप्रोफाइल केस से जुड़े घटना के तार, जांच में जुटी पुलिस  

मृतक के परिजनों की मानें तो इस हत्याकांड में रोहित, देवकरण, हिम्मत और एक अन्य युवक शामिल हैं। बताए नाम के मुताबिक, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जनसुनवाई में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास: 6 महीने से वेतन न मिलने से परेशान, बोली- घर चलाना मुश्किल हो गया है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H