अम्रतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 (Mission Indradhanush 4.0) की शुरुआत होने जा रही है. कोरोना काल में बाधित हुए नियमित टीकाकरण को गति देने के लिए 7 मार्च से मिशन इंद्रधनुष 4.0 शुरू हो रहा है. मल्टीमीडिया प्रचार-प्रसार वाहनों को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Choudhary) ने हरी झंडी दिखाकर चिन्हित 10 जिलों के लिए रवाना किया.

इसे भी पढ़ें- नरवर नगर परिषद चुनाव: चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच 15 पार्षदों के लिए मतदान जारी, 94 प्रत्याशी मैदान में, इनमें 64 निर्दलीय

तीन चरणों तक चलने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान का पहल चरण 7 मार्च,  दूसरा चरण 4 अप्रैल और तीसरा चरण 2 मई से आयोजित किया जाएगा. इस दौरान विशेष ड्राइव चलाकर लक्षित और पात्र बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारियों की जीवन रक्षक वैक्सीन लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रिवॉल्वर रानी: देसी कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना पड़ा भारी, पढ़िए पूरी खबर

सत्रों पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण के लिए बुलाने का कार्य आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा किया जाएगा. नियमित टीकाकरण के लिए आयोजित हो रहे मिशन इंद्रधनुष 4.0  में 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा.

Read More : Big Breaking: पुलिस और जयस कार्यकर्ताओं के बीच बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 15 प्रदर्शनकारी हिरासत में, 21 पर बलवे का प्रकरण दर्ज 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus