कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गरीबरथ ट्रेन (Garib Rath) में बम (Bomb) की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर ही रोक दिया। वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) पर अलर्ट (Alert) जारी किया गया है।
दरअसल, गाड़ी नंबर 12612 गरीब रथ ट्रेन में बम मिलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है, सूचना मिलने पर ट्रेन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पहुंचने से पहले ही राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर रोककर यात्रियों को उतारकर ट्रेन की कड़ी चेकिंग की जा रही है। वहीं बम होने की जानकारी मिलने पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी और आरपीएफ पुलिस जवान अलर्ट है। बम डिफ्यूज टीम के साथ डॉग स्कॉट टीम रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग कर रही है।
देश की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यह ट्रेन प्रदेश की राजधानी भोपाल से होते हुए चेन्नई सेंट्रल जानी है, यही वजह है कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक ओर जहां ट्रेन के अंदर चेकिंग की जा रही है तो वहीं ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस जवान चेकिंग कर रहे हैं। स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने की टाइमिंग शाम 6:53 की है, लेकिन बम होने की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन काफी लेट हो गई है और इसकी जानकारी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों को भी मिल चुकी है।
यात्रियों का कहना है कि ट्रेन के अंदर मौजूद उनके साथियों ने बताया है कि ट्रेन के कोच नंबर G2 और G3 में बम होने की जानकारी उन्हें मिली है। यही वजह है कि उन सभी के मन में अब गरीब रथ ट्रेन से यात्रा करने को लेकर डर लग रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक