कपिल मिश्रा,शिवपुरी। मध्यप्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाली खबरें अब आम बात हो गई है, क्योंकि इस तरह की खबरें आए दिन सामने आने लगी है. जिससे पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. पुलिस इन पर कार्रवाई जरूर करती है, लेकिन क्राइम पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. शिवपुरी जिले में दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी हो गई है. जिला प्रशासन ने आरोपियों को घर पर बुलडोजर भी चलवा दिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई होगी.

शिवपुरी के नरवर में युवकों को मैला खिलाने के मामले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई होगी. यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. घटना को दबाने के लिए कांग्रेस के लोगों ने प्रशासन को फोन किए. यह घटना बर्दास्त नहीं की जाएगी. एनएसए की कार्रवाई के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं.

MP: ग्रामीणों ने दो युवकों के मुंह पर पोती कालिख, चप्पलों की माला पहनाकर निकाला जुलूस, जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव में दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. उन्हें मैला खिलाया गया. मुंह पर कालिख पोत और चप्पलों की माला पहनाकर उनका जुलूस निकाला था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब 7 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है. 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार बताया गया है.

सीएम शिवराज ने सीधी पीड़ित से की मुलाकात: पैर धोकर किया सम्मान, कहा- तुम मेरे सुदामा और आज से मेरे मित्र

इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए प्रशासन ने आज वरखाड़ी गांव पहुंचकर आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चला दिया है. यह कार्रवाई आज सुबह 9 बजे से शुरू हुई. बता दें कि ग्रामीणों ने गांव में लड़कियों से छेड़छाड़ और चोरी के आरोप में इनके साथ ऐसा व्यवहार किया था. इस मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ी आलोचना की थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus