आज पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. मध्यप्रदेश में भी भारी उत्साह देखने को मिला. लेकिन इसी बीच तिरंगे के अपमान (Insult of tricolor) का भी मामला सामने आया है. मुरैना जिले (Morena) के कलेक्टर कार्यालय में स्थित शहीद पार्क पर 100 फीट ऊंचा फटा राष्ट्रीय ध्वज फहरा हुआ है. जिससे आर्मी के पूर्व सैनिक नाराज दिखाई. वहीं राजगढ़ में समारोह के दौरान झंडा फहराते समय रस्सी टूट गई. जिसे कर्मचारियों ने टेबल पर चढ़कर दो बार तक बांधा.

मुरैना में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, पूर्व सैनिकों ने जताया विरोध

मनोज उपाध्याय,मुरैना। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित शहीद पार्क पर 100 फीट ऊंचा फटा राष्ट्रीय ध्वज फहरा हुआ है. जिसको लेकर आर्मी पूर्व सैनिक नाराज दिखाई है. पूर्व सैनिक संघ मुरैना जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सिकरवार ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर शहीद पार्क में शहीदों को माल्यार्पण करने पहुंचे भूतपूर्व सैनिक ने देखा कि 100 फीट ऊंचाई पर फटा हुआ ध्वज लहरा रहा है.

Republic Day: MP के मंत्री, विधायक और कलेक्टर ने फहराया तिरंगा, हल्की बारिश में भी दिखा गजब का उत्साह, जानिए आपके जिले में किसने किया ध्वजारोहण

कलेक्टर अंधे हैं, जो उन्हें फटा ध्वज नहीं दिखा- पूर्व सैनिक

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा बदला जाता है, जो नहीं बदला गया. यह ध्वज हमारे देश की शान हैं. यह फटा हुआ झंडा हमारे देश का अपमान है. कलेक्टर कार्यालय में होते हुए भी क्या कलेक्टर को नहीं दिखा. क्या मुरैना कलेक्टर अंधे हैं, जो उन्हें फटा हुआ राष्टीय ध्वज दिखाई नहीं देता. जिस तिरंगे को लेकर बॉर्डर पर सैनिक शहीद हो जाते हैं, वही तिरंगा एक फटा हुआ कलेक्टर कार्यालय में लगा है. यह राष्ट्रीय ध्वज का बड़ा अपमान है. मुरैना के कलेक्टर अंकित अस्थाना है.

CM शिवराज ने गाया ‘चंदा चले रे तारा’ गाना VIDEO: नर्मदा कॉरिडोर निर्माण की घोषणा, सिंगर शान ने बिखेरा सुरों का जादू

राजगढ़ में झंडे की रस्सी टूटी, कर्मचारियों ने टेबल पर चढ़कर दो बार बांधा

मनीष रौठार,राजगढ़। जिले के जीरापुर में गणतंत्र दिवस के समारोह में झंडा वंदन के समय तिरंगे का अपमान किया गया. झंडा वंदन के समय रस्सी टूट गई. टेबल लगाकर दो बार कर्मचारी चढ़े, उसके बाद रस्सी बांधी गई. पहले से ही इसकी अच्छे से तैयारी नहीं की गई थी. इसके साथ ही जनपद अध्यक्ष पूरीबाई ने घुंघट में झंडा वंदन किया, लेकिन सलामी लेना भूल गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus