कपिल मिश्रा,शिवपुरी/न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। मध्यप्रदेश की शिवपुरी पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइकर्स गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 14 लूट की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 8 लाख के जेवरात, दो बाइक, एक कट्टा बरामद किया है। आरोपी बाइक सवार महिलाओं को निशाना बनाते थे। इधर अनूपपुर जिले में जुए के फड़ में हो रही नोटों की बरसात का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है।

शिवपुरी पुलिस को अंतर्राज्यीय बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हाथ लगी है। इस गिरोह के सदस्य बाइक पर सवार होकर जा रहीं महिलाओं को अपना निशाना बनाते और कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे।

गवाही देने पर पिटाई: पड़ोसी दंपति ने महिला और उसकी मूक बधिर बेटी से की मारपीट, गंभीर हालत में भर्ती

बदमाश वारदात में चोरी की बाइक का इस्तेमाल घटना को अंजाम देने के समय करते थे। शिवपुरी पुलिस ने शुक्रवार को इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर आठ लाख रुपये की कीमत के सोने चांदी के जेवरात और दो मोटरसाइकिल, एक कट्टा बरामद करते हुए 14 लूटों का खुलासा किया है।

जुआ, शराब, सट्टा सहित शहर और गांव में पनपने वाले संगठित अपराध पर अनूपपुर पुलिस शिकंजा कसने का दावा करती रहती है, लेकिन पुलिस के दावे की पोल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने खोल दी है। बताया गया है कि यह वीडियो अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के पयारी नं 2 का है। जहां खुलेआम जुए का फड़ सांचलित हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पे देखा जा सकता है कैसे निर्भज्ञ होकर जुआ खेल रहे, जिसमें नोटों की बरसात हो रही है। इस बेखौफ जुए के फड़ को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

MP Crime News: दिल्ली का शातिर चोर गिरोह जीआरपी के हत्थे चढ़ा, ट्रेन यात्रियों को बनाते थे शिकार, आधा दर्जन चोरी का खुलासा

अनूपपुर जिले के भलुमाड़ा थाना क्षेत्र के प्यारी नं 2 में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में खुले आसमान के नीचे हार जीत का दांव लगाया जा रहा है। जिसमें दर्जनों लोग जमीन पर गोलाकार में बैठकर पत्ते पर पैसे लगा रहे है। इस वीडियो में लोग बोल रहे है कि मैं जुए में काफी पैसा हार चुका हूं, इसलिए मुझे पैसा लेने दो, लोग इस बेखौफ जुए के फड़ में नोटो की बरसात करते नजर आ रहे है। हैरत की बात ये है कि थाना क्षेत्र के कुछ ही दूरी पर यह जुए का खुला खेल खेला जा रहा है। पुलिस इन सब से अनजान बनी हुई है।

वहीं इस जुए से जुड़े लोगो का कहना है कि पुलिस की जानकारी में ये जुआ खिलाया जा रहा था, इसलिए इस जुए के फड़ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। इस मामले में कोतमा एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। यदि कहीं जुआ खेलने या खिलाने की जानकरी मिलती है, तो कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कार्रवाई की गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus