राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कुछ इलाके पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. जिसके कारण लोग इस बाढ़ में फंस गए थे. जिनको रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. प्रदेश के कुछ इलाके बाढ़ की वजह से पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. जिसको देखते हुए मप्र आईपीएस (IPS) एसोसिएशन ने अपनी एक दिन की सैलरी बाढ़ पीड़ितों को देने का फैसला किया है.

इसे भी पढे़ं : बाढ़ प्रभावित श्योपुर में पीड़ितों के लिए भेजे गए 5 हजार राशन के पैकेट, गोवा के मंत्री ने हरी दिखाकर ट्रक को किया रवाना

मध्य प्रदेश आईपीएस (IPS) एसोसिएशन ने ट्वीट करके यह घोषणा की है. एसोसिएशन ने ट्वीट करते हुए कहा, ”प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में आई भीषण बाढ़ को देखते हुए आईपीएस एसोसिएशन के आईपीएस (IPS) अधिकारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है.”

इसे भी पढे़ं : केंद्रीय मंत्री सिंधिया करेंगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा, आज रात पहुंचेंगे ग्वालियर

बता दें कि प्रदेश में अभी भी बारिश से बाढ़ का दौर जारी है. कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक 8,832 लोगों को बचाया गया है, वहीं 29,280 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

इसे भी पढे़ं : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद