कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। फिल्मकार और प्रशासनिक सेवा से जुडे़ दो चर्चित व्यक्ति शनिवार को ग्वालियर पहुंचे. मुंबई से आए 12th फेल फिल्म के सब्जेक्ट आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा और बॉलीवुड में अपना नाम रोशन कर रहे शरद केलकर ने ग्वालियर चंबल-अंचल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बाहरी दुनिया के लोग हमारे इलाके को नाहक ही बदनाम करते हैं. जबकि असलियत ये है कि ग्वालियर चंबल का व्यक्ति ईमानदार मेहनती और कलात्मक होता है. ये दोनों ही विशिष्ट व्यक्ति एमपीएल यानी मध्य प्रदेश लीग के मैच देखने यहां आए हैं.

आईपीएस अधिकारी और मुंबई पुलिस में पदस्थ मनोज शर्मा ने कहा कि ग्वालियर के विकास को लेकर अभिभूत है. चाहे क्रिकेट स्टेडियम की बात हो या एयरपोर्ट की, दोनों ही अपने आप में अनूठे हैं. उन्होंने कहा कि अंचल में विकास की अपार संभावनाएं हैं. उन्हें खुशी है कि ग्वालियर इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है.

फिल्म अभिनेता शरद केलकर ने कहा कि पढ़ाई का कितना महत्व होता है यह बात हम आईपीएस अफसर मनोज शर्मा को देखकर समझ सकते हैं. उन्होंने बताया कि जब हम मुंबई से ग्वालियर बाय प्लेन आ रहे थे तो प्लेन में लोग मनोज शर्मा के साथ सेल्फी लेने और उनके ऑटोग्राफ लेने के लिए उमड़ रहे थे. उल्लेखनीय है कि मनोज शर्मा मुरैना जिले के रहने वाले हैं, जबकि शरद केलकर ग्वालियर के रहने वाले हैं. उनका टेलीविजन और फिल्मी दुनिया में खासा नाम है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m