उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन और सहारनपुर एडीएम के बीच का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में सांसद ने फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये लोग कुर्सी की ताकत का नशा करके बैठे हैं और भूल गए हैं कि ये हिन्दुस्तान है.

इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने भी पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘जो सांसद का सम्मान नहीं करते वो जनता का क्या करेंगे.’ सपा अध्यक्ष की इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए सपा सांसद इकरा हसन ने लिखा- ‘जो कुर्सी से ताकत का नशा कर बैठे, औरों की इज्जत को धूल समझ बैठे, वो भूल गए हैं ये हिन्दुस्तान है, यहां नारी नहीं, खुद संविधान है.’

इसे भी पढ़ें : ‘जो सांसद का…’, इकरा हसन मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्या कहा?

बता दें कि सासंद ने एडीएम पर आरोप लगाया है कि वे बीते 1 जुलाई को छुटमलपुर नगर पंचायत की अध्यक्षा शमा परवीन के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने पहुंची तो दोनों को कार्यालय से बाहर निकलने की बात कही गई. हालांकि, एडीएम ने आरोपों को खारिज करते हुए निराधार बताया. मामला बढ़ता देख मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया.

निराधार हैं सभी आरोप

वहीं मामले को लेकर एडीएम संतोष बहादुर सिंह का कहना है कि 1 जुलाई को सांसद इकरा हसन मिलने आई थीं, लेकिन उस समय वे मीटिंग में व्यस्त थे. सांसद को सम्मानपूर्वक बैठाया गया था और उनके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं हुआ. सांसद द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.