शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी सामने आई है। जिसके चलते प्रदेश के 8 अस्पतालों की मान्यता खत्म कर दी गई है। इनमें राजधानी भोपाल, ग्वालियर और सीहोर के हॉस्पिटल शामिल हैं। बताया गया कि मरीज को जबरन आईसीयू में भर्ती कर योजना का फायदा उठा रहे थे। इसके अलावा इन अस्पतालों में कई तरह की अनियमितताएं भी मिली है।

मध्य प्रदेश में आयुष्मान योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी के चलते 8 अस्पतालों की मान्यता रद्द कर की गई है। इनमें भोपाल का सूर्यांश मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल, मेट्रो सिटी अस्पताल, साईं अस्पताल भगवती नर्सिंग होम, प्रभु प्रेम नेत्रालय हॉस्पिटल और एमडीसी अस्पताल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल में वक्फ कानून के खिलाफ बिजली बंद विरोध: मुस्लिम समाज ने कई इलाकों में घर-दुकानों की लाइट की ऑफ 

वहीं ग्वालियर के सर्वधर्म मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल और सीहोर के सानिया हॉस्पिटल की मान्यता भी रद्द की गई है। बताया गया कि इन अस्पतालों में मरीजों को जबरन आईसीयू में भर्ती कर योजना का गलत फायदा उठाया जा रहा है। जांच टीम के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ है। इसके अलावा इन हॉस्पिटलों में अनियमितताएं भी पाई गई हैं। जिसके चलते इन अस्पतालों की मान्यता को रद्द किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP में मदर डेयरी के बाद अमूल दूध के भी बढ़े दाम: इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी, नई कीमतें आज से लागू

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H