शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश साइबर ठगों का गढ़ बनते जा रहा है। जनवरी से अब तक प्रदेश में कुल 7 महीने के अंदर 250 करोड़ रुपए की साइबर ठगी हुई हैं। वहीं अब साइबर ठगों के नेक्सस को तोड़ने के लिए सरकार ने एक खास का प्लान तैयार किया है। जिससे इस तरह की घटना में लगाम लग सकेगी। 

नीति आयोग की 9वीं बैठक में शामिल हुए CM मोहन, राज्य की भूमिका और योगदान पर हुई चर्चा

दरअसल अब प्रदेश के हर जिले में साइबर थाना बनाया जाएगा। फिलहाल राज्य का एकमात्र साइबर थाना भोपाल में मौजूद है। वहीं क्राइम ब्रांच में भी साइबर अपराध दर्ज होते है। ऐसे में अब सरकार साइबर एक्सपर्ट की नियुक्ति करेगी। जिससे इस तरह की साइबर अपराधों में लगाम लगाई जा सके। 

लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग का पर्दाफाश: शादी के जाल में फंसाकर लोगों को बनाती थी निशाना, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

इसके तहत अब जिले में ही अत्यधिक साइबर डेस्क बैठेगा। आंकड़ों की बात करें तो साल 2022-23 में साइबर क्राइम से संबंधित 85,700 शिकायतें दर्ज हुई थी। वहीं 2023- 24 में अबतक 3,20,000 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। साइबर ठगी के मामलों में कई गुना वृद्धि होने से सरकार ने अब यह खास प्लान तैयार किया है। जिस पर जल्द ही अमल किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m