सीबीआई ने वाईएसआर कांग्रेस के सांसद रामकृष्ण राजू को 826 करोड़ रुपये कर्ज डिफाल्टर से संबंधित मामले में नामजद किया है। यह कर्ज जिस कंपनी ने लिया है। वाईएसआर कांग्रेस के सांसद और उनकी पत्नी कनुमुरु रमा देवी दोनों इसके निदेशक हैं। राजू लोकसभा में नरसापुरम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे लंबे समय से कर्ज चुकाने में आनाकानी कर रहे हैं।
सीबीआई ने सांसद, उनकी पत्नी समेत नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों में सिकंदराबाद स्थित कंपनी और उसके प्रबंध निदेशक सीताराम कोमारागिरि भी शामिल हैं। इनके खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के अलावा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम एक्शन में आई और उसने हैदराबाद, मुंबई एवं आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में दर्जन भर जगहों पर तलाशी ली।