भोपाल। अजब मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारियों का गजब कारनामा सामने आया है, जहां एक शिक्षक को इसलिए सजा दी गई कि उसकी पत्नी ने शासकीय आदेश का पालन नहीं किया और खुले में शौच चले गई.
मामला अशोक नगर जिला का है यहां के हरिजन कालोनी रांवसर शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक प्रकाश प्रजापति को स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. निलंबन का कारण जानने पर आपको भी आश्चर्य होगा. प्रकाश ने अपने कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती बल्कि उसका गुनाह सिर्फ इतना है कि उनकी पत्नी खुले में शौच चली गई और उसे निलंबित कर दिया गया. अधिकारियों ने आदेश में इसे शासकीय कर्मचारी के परिजन द्वारा शासन निर्देशों की अवहेलना किया जाना कदाचरण की श्रेणी में आता है, बताया. यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग के एडिशनल सीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 11 सितंबर को जारी किया गया है.
क्या है आदेश में पढ़ें
प्रकाश प्रजापति अध्यापक शा.प्रा. वि. हरिजन कालोनी रांवसर की पत्नी माखनबाई द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन का उल्लंघन करते हुए घर में बने शौचालय का उपयोग न किया जाकर खुले में शौच के लिए गई. शासकीय कर्मचारी के परिजन द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना की जाना कदाचरण की श्रेणी में आता है. प्रकाश प्रजापति सहायक प्राध्यापक शा.प्रा.वि. हरिजन कालोनी रांवसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र अशोकनगर रहेगा. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.