इंद्रपाल सिंह, इटारसी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम (narmadapuram) के केसला में स्थित 100 साल पुराने हनुमान मंदिर को प्रशासन ने दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा है। विधि-विधान से हनुमान और शंकर जी की मूर्तियों को शिफ्ट किया गया।
बताया जा रहा है कि इस मंदिर की स्थापना आदिवासियों द्वारा 100 वर्ष पूर्व की थी। इस मंदिर में बाहुबली भगवान हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। फोरलेन निर्माण में बाधा बनने पर आज सुबह 7 बजे प्रशासनिक टीम भारी पुलिस बल के साथ केसला पहुंची थी। जिससे केसला गांव पूरी तरह छावनी में तब्दील हो गया। एनएचएआई के अधिकारियों ने पंडितों के द्वारा पुराने मंदिर से भगवान हनुमान की प्रतिमा को उठाकर उन्हें नए स्थान पर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। बकायदा प्रशासन ने फूल मालाओं से वाहन को सजाया और भगवान हनुमान को उसमें बैठकर भव्य शोभायात्रा निकाली और फिर दूसरे मंदिर में शिफ्ट किया गया।
इस दौरान एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान के साथ अन्य अधिकारियों ने जमकर नृत्य भी किया। मंदिर शिफ्टिंग के समय किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक