इंद्रपाल सिंह, इटारसी। इटारसी रेलवे स्टेशन से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां रेल में सफर कर रहे यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ किया गया है। भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में इटारसी के प्राइवेट रेल कंपनी एस आर एम ने यात्रियों को खराब खाना परोसा। ऐसा एक नहीं बल्कि दो ट्रेनों में किया गया। खराब और बदबूदार खाना देखते ही यात्री भड़क उठे और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर ही खाने के सारे पैकेट फेंक दिए और जमकर मचाया।  

दरअसल इटारसी रेलवे स्टेशन पर आज अलग-अलग समय में भारत गौरव स्पेशल ट्रेन पहुंची। ट्रेन में सवार यात्रियों को स्थानीय प्राइवेट रेल कंपनी एस. आर.एम ने खाने के पैकेट दिए थे। जब यात्रियों ने खाने के पैकेटों को खोला तो वह खराब निकला। इस पर यात्री भड़क उठे और प्लेटफार्म पर जमकर हंगामा कर दिया। यात्रियों ने पूरे खाने के पैकेट प्लेटफार्म पर ही फेंक दिये।

तांत्रिक ने धनवान बनाने का लालच देकर किया दुष्कर्म: मां , बेटी और मौसी को बनाया हवस का शिकार, बेटे-पति को दर्शन करने भेजा था मंदिर

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर दो बजकर 48 मिनट पर ट्रेन नंबर 06908 भारत गौरव स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची। इस दौरान यात्रियों ने खराब खाना देखने के बाद हंगामा मचाया। इसके बाद दोपहर 4 बजे जबलपुर की ओर से आने वाली ट्रेन नंबर 60916 भारत गौरव पहुंची। उसमें भी इसी कंपनी ने यात्रियों को खाने के पैकेट दिए। उन पैकेट में भी खाना दूषित था। इस ट्रेन के यात्रियों ने भी जमकर हंगामा किया।

लड़के ने युवक के प्यार में बदल दिया जेंडर: शादी का झांसा देकर आरोपी ने बनाया संबंध, फिर किया इनकार, FIR दर्ज

खराब खाने की शिकायत पर दोनों ट्रेनों के यात्रियों ने आधे घंटे तक हंगामा किया। कई बार यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को आगे चलने नहीं दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान स्थानीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को नागपुर में खाने की व्यवस्था करने की बात पर समझाइश देते हुए ट्रेन को रवाना किया।