इन्द्रपाल सिंह,इटारसी। होशंगाबाद जिले के इटारसी में हत्या के पांच आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपियों पर एक-एक हजार के अर्थदंड से दंडित किया है. द्वितीय सत्र न्यायाधीश ने यह सजा सुनाई है. ग्वालबाबा क्षेत्र में आरोपियों ने लगभग तीन साल पहले एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते हत्या की थी. 

इसे भी पढे़ं- पंचायत में चाय पीओ, कप खाओः इस अनोखी दुकान में चाय पीने के बाद कप भी खा जाते हैं कस्टमर, देखिए वीडियो

दरअसल,  19 फरवरी 2019 को ग्वालबाबा क्षेत्र में रहने वाले इल्लु उर्फ इल्यास को पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले में रहने वाले पांच युवक ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद परिजन ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिन्हें न्यायालय में पेशकरने के बाद जेल भेज दिया गया था. वहीं आज द्वितीय सत्र न्यायाधीश ने इस हत्याकांड में सुनवाई करते हुए मोहम्मद राजा, अनीश, शराफ़द, जावेद, ईदुल को मामले में दोषी पाए जाने पर उम्र कैद और एक एक हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है.

इसे भी पढे़ं- किसानों के बीच पहुंचे कमलनाथ: ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का किया आकलन, शराब सस्ती करने पर शिवराज सरकार पर साधा निशाना

वहीं इस मामले में एजीपी भूरसिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पांचों आरोपियों को व्यवहार न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने इल्लु उर्फ इल्यास की हत्या चाकू से मारकर की थी.  सभी आरोपी  जेल में है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus