इन्द्रपाल सिंह नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण रेल जंक्शन में सुमार इटारसी जंक्शन पर रेल यात्रियों के स्वास्थ्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। वेंडर पैसे बचाने के चक्कर में यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे है। जो डिस्पोजल यूज के बाद डस्टबिन में फेंका जाना चाहिए, उसे पानी से धोकर दोबारा उपयोग किया जा रहा है। इसी खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जब इस वीडियो की जांच की तो इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 और 5 पर स्थित खानपान स्टॉल का निकला। वेंडर डिस्पोजल को पानी से धोकर दोबारा उपयोग में ले रहा था। यह वीडियो कल रात साढ़े 8 बजे एक यात्री ने बनाया था।

इटारसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म 4-5 नंबर पर स्थित पांडे खानपान स्टॉल का वेंडर समीर सिंह बताया जा रहा है। जो कल रात में यूज हुए डिस्पोजलों को पानी मे धोकर उपयोग में ले रहा है। जब हमने रेलवे अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा कि यह वेंडर नहीं, कोई सफाईकर्मी है, जो इन डिस्पोजलों को धोकर बाहर बेचने ले जाता है।

ट्रेन में सेहत से खिलवाड़, Exclusive Video: यूज डिस्पोजल को पानी से धोते वीडियो वायरल, डस्टबिन से उठाकर Disposal का दोबारा इस्तेमाल

इसके बाद रेलवे अधिकारियों को मौके पर ले गए, तब पता चला कि जो वीडियो में दिखाई दे रहा है वह खानपान स्टॉल का वेंडर है। स्टॉल के मैनेजर अशोक कुमार राजपूत से बात की तो उसने बताया कि डिस्पोजलों को पानी से धोने वाला इसी स्टॉल का वेंडर समीर सिंह है। जिन डिस्पोजलों को वह धो रहा है, उसे हम यूज करते है। खाने को फेंककर डिस्पोजलों को पानी से धोकर दोबारा उपयोग में ले लिया जाता है। इससे कोई नुकसान नहीं होता है।

तेज धूप में BJP नेत्री ने तली पूड़ी, VIDEO देख आपको भी नहीं होगा यकीन

सुपरवाइजर को रिपोर्ट बनाने के निर्देश

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यात्रियों की जान से किस तरह खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं भोपाल संभाग के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने इटारसी रेलवे स्टेशन के सुपरवाइजर को रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, अगली बार इस तरीके की घटना न हो, यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H