इन्द्रपाल सिंह, इटारसी/पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन में कल रात गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस के इंजन में अज्ञात व्यक्ति का कटा सिर मिलने से हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे के बाद इंजन में फंसे सिर को बाहर निकाला गया। इधर सिंगरौली जिले में धान से भरे ट्रैक्टर ने कॉलेज छात्रा को कुचल दिया। मौत से नाराज परिजनों ने चक्काजाम कर दिया।

ट्रेन के इंजन में मिला सिर, एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन

इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर मंगलवार की रात 9 बजे पहुंची गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के इंजन में अज्ञात व्यक्ति के सिर फंसे होने की सूचना मिली। ड्यूटी पर उपस्थित कर्मचारी ने स्टेशन प्रबंधक को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही डिप्टी एसएस अनिल रॉय सफाई कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे। सफाईकर्मियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत करने के बाद अज्ञात व्यक्ति के इंजन में फंसे सिर को सफाईकर्मियों ने निकाला।

MP NEWS: टीकमगढ़ के खेत में फांसी पर लटकता मिला शव, अनूपपुर में रेत से भरे ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

इस घटनाक्रम में ट्रेन करीब एक घंटे रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। समय रहते अज्ञात व्यक्ति के सिर को नहीं निकाला जाता तो बड़ा हादसा का हो सकता था। रेलवे ने अज्ञात के सिर को जीआरपी के हवाले किया है। सिर किसका है कहा से इंजन में फंसा था। इसकी जांच जीआरपी पुलिस करेगी।

कॉलेज जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत से नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम

सिंगरौली रम्पा गड़ई से रम्पा केंद्र समिति धान लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर वाहन ने सड़क के किनारे खड़ी कॉलेज की छात्रा को कुचला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा के मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने कोहराम मच गया। नाराज परिवारजनों ने चक्काजाम कर दिया।

महिला जनपद सदस्य से मारपीट: घर में घुसकर लाठियों से पीटा, निर्वस्त्र करना चाहते थे आरोपी, परिवार को दी जान से मारने की धमकी, VIDEO वायरल

घटना की सूचना मिलते ही माडा पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। मृतक छात्रा का नाम सुमित्रा पिता लक्ष्मण यादव उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है। छात्रा अपने घर से बैढ़न कॉलेज पढ़ने जा रही थी। इस दौरान उसे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। फिलहाल पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus