कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से गेहूं खरीदी में धांधली का मामला सामने आया है। वेयर हाउस में 1600 क्विंटल से ज्यादा गेहूं गायब मिले। नियम के खिलाफ दूसरे को वेयर हाउस किराए दे पाया गया। इस मामले में दो समितियों के प्रभारी, वेयर हाउस मालिक समेत 7 लोगों को नोटिस जारी किया है। मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को जांच रिपोर्ट भेजी गई है।
इस मामले में सिहोरा एसडीएम मीशा सिंह ने बताया कि जगदीश वेयर हाउस के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। मामले की जांच की गई तो गड़बड़ियां मिली। विस्तृत जांच के लिए जिला लेवल पर जांच दल बनाया गया, जांच में पाया गया कि 1600 क्विंटल से ज्यादा गेहूं रिजेक्टेट था, रिजेक्ट माल को अच्छे गेहूं के कट्टों के साथ रखा गया था।
एसडीएम ने बताया कि वेयर हाउस के मालिक रणजीत ने केशव राय और अखिलेश राय को किराए पर दिया है। जो कि नियम के खिलाफ है। इस मामले में 7 लोगों को नोटिस भेजा गया है और आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपी गई है। कलेक्टर के आदेश में पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक