कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में चोरी वारदातों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। ताजा मामला जबलपुर जिले से आया है, जहां चोरों ने फर्नीचर के शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने शोरूम का शटर उठाकर पौने 2 लाख रुपए पर हाथ साफ किया है। इधर जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में रेत नाका पर रायल्टी को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर वाहनों में तोड़फोड़ और फायरिंग भी की गई।

क्लासिक फर्नीचर में चोरी

चोरी के वारदात जिले के मदन महल थाना अंतर्गत मानतदा इलाके की क्लासिक फर्नीचर शोरूम का है। चोर ने सुबह 5 बजे शटर उठा कर वारदात को अंजाम दिया है। काउंटर में रखे पौने 2 लाख रुपए नकदी चोर उड़ा ले गया। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया गया कि शोरूम प्रिंस सलूजा का है। शोरूम संचालक ने वारदात की सूचना मदन महल थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चोर दुकान के अंदर जाते दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

राजधानी में शराब कारोबारी के एजेंट से लूट: 2 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, CCTV फुटेज आया सामने

उदयपुर रेतनाका पर चली गोली

इधर, बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में रेत नाका पर रायल्टी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि वाहनों में तोड़फोड़ और फायरिंग की गई। रेत नाका नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा का है। बेलखेड़ा के ग्राम उदयपुर नाका में बुधवार की रात रेत नाका कर्मियों ने एक युवक से बुरी तरह से मारपीट कर दी। इसके बाद वे उसे लेकर थाने पहुंच गए। जहां युवक ने नाका कर्मियों पर फायरिंग करने और वाहनों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया। पुलिस ने शिकायत को जांच में ले लिया है।

थैले में नवजात का शव: नहीं मिला शव वाहन, बच्चे की डेड बॉडी को झोले में रखकर गांव पहुंचा बेबस पिता, कब सुधरेगा स्वास्थ्य सिस्टम ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus