कुमार इंदर, जबलपुर। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता के चलते एक नहीं बल्कि दो-दो जिंदगी बचाई गई। जी हां रेलवे पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरी एक महिला और एक लड़की की जान बचाई है। दोनों घटनाएं की वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।
रेल सुरक्षा बल द्वारा पिपरिया और मदनमहल रेलवे स्टेशनों पर ड्यूटी के दौरान अपनी सूझबूझ एवं तत्परता का परिचय देते हुए अलग-अलग घटनाओं में दो रेलयात्रियों की जान बचाई। पहला मामला पिपरिया रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक रनवीर सिंह हाड़ा की सतर्कता से महिला यात्री की जान बची। दरअसल, 1 नवंबर को फूलन देवी नाम की महिला रीवा-राजकोट एक्सप्रेस से मैहर से पिपरिया सामान्य श्रेणी में जनरल टिकट के साथ यात्रा कर रही थी। इसी दौरान फूलन देवी पिपरिया स्टेशन पर चलती गाड़ी से उतरने की कोशिश में गिर गई। जिसे स्टेशन ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक रनवीर सिंह हाड़ा ने बड़ी तेजी व सजगता दिखाते हुए ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया।
मदनमहल में भी बचाई जान
वहीं दूसरी घटना मदनमहल स्टेशन की है, जहां प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी में तैनात आरक्षक गोविंद उप्रेती ने एक 16 साल की लड़की की जान बचाई। आराधना मरावी अपने पिता के साथ 1 नवंबर को सुबह 10:37 बजे नैनपुर से जबलपुर की यात्रा कर रही थी। इसी दौरान मदनमहल स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर दोनों गाड़ी से उतरे एवं पुनः गाड़ी चलने पर चढ़ते समय आराधना का पैर फिसलने से चलती गाड़ी से गिरने लगी, जिसे ड्यूटी स्टाफ द्वारा तत्काल बचा लिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें