कुमार इंदर,जबलपुर। पेट्रोल पंप में गजब का खेला किया जा रहा है. जबलपुर हाईकोर्ट के जज (Jabalpur High Court Judge) ने एक पेट्रोल पंप की चोरी पकड़ी है. जज ने न केवल पेट्रोल पंप की चोरी (theft of petrol pump) पकड़ी है, बल्कि इस चोरी के खिलाफ बकायदा कार्रवाई भी करवाई. पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने 50 लीटर की टंकी में 57 लीटर तेल भर दिया. फिर क्या था पोल खुल गई. यह पेट्रोल पंप नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के आरोपी सरबजीत सिंह मोखा का है.

दरअसल हाई कोर्ट जज की गाड़ी जैसे ही जबलपुर (Jabalpur) के नेपियर टाउन स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरने के लिए पहुंची. पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने उनकी गाड़ी में 57.47 लीटर पेट्रोल भरकर बिल थमा दिया. यह देख कर जज साहब का माथा ठनक उठा. जिस गाड़ी में पेट्रोल भरा गया था, उस गाड़ी के पेट्रोल टंकी की क्षमता ही 50 लीटर है.

चुनावी साल में नेताओं की बल्ले-बल्ले! MP में निगम मंडलों की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज, आज अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे सीएम, नाम हो सकते हैं फाइनल

विभाग ने पेट्रोल पंप किया सील

ऐसे में जज साहब ने तुरंत इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग से की. जिसके बाद जिला विभाग के साथ ही पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिला खाद्य विभाग और नापतौल विभाग मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए साउथ सिविल लाईन दूसरा पूल के पास स्थित पेट्रोल पंप को सील कर दिया.

MP Breaking: भाजपा सांसद ढाल सिंह बिसेन को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने चुनाव याचिका किया खारिज, बसपा प्रत्याशी के आरोपों को बताया निराधार

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के आरोपी मोखा का है पेट्रोल पंप

पेट्रोल की चोरी करते पकड़े गया पेट्रोल पंप किसी और का नहीं बल्कि कोरोना काल में लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले और नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी सरबजीत सिंह मोखा का है. बताया जा रहा है कि जब जज की गाड़ी इस मोखा के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलाने के लिए पहुंची, तो गाड़ी में 5 से 6 लीटर पेट्रोल पहले से ही था. ऐसे में 50 लीटर की क्षमता वाले टैंक में जब 57 लीटर से ज्यादा का पेट्रोल भरकर बिल थमाया गया, तो जज साहब हैरान रह गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus