कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक वेयर हाउस में यूरिया की बोरियों के नीचे एक पांच फीट लंबा कोबरा सांप छिपकर बैठा हुआ था। कोबरा पर सबसे पहले नजर  वेयरहाउस में यूरिया की बोरी उठा रहे एक मजदूर की पड़ी, जो कोबरा सांप को देखते ही चिल्ला उठा। आनन-फानन में वेयर हाउस से तुरंत बाकी के लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गई। 

क्लास में खर्राटे लेते नजर आए गुरुजी, Video वायरल होते ही गिरी निलंबन की गाज

इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने सांप का रेस्क्यू शुरू किया।  लेकिन रेस्क्यू शुरू होते ही अचानक बिजली ने धोखा दे दिया। जिसके बाद अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में 5 फीट लंबे कोबरा सांप का जैसे तैसे रेस्क्यू किया गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान जंगल में छोड़ दिया गया है। 

महिला टीचर की हैवानियत: होमवर्क पूरा नहीं करने पर बच्चे को दी ऐसी सजी, माता-पिता का कांप उठा कलेजा

सर्प विशेषज्ञ के अनुसार पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का नाग है, इसके काटने पर नर्वस सिस्टम जाम होकर धमनियां काम करना बंद कर देती है। लेकिन यदि इसे छेड़ा ना जाए तो यह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है। वहीं सांप के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस लीं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m