कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर मेडिकल कॉलेज का ईएनटी विभाग मरीज के एक बार फिर से वरदान साबित हुआ है। जिसने अथक प्रयास के बाद एक 12 साल के बच्चे की जिंदगी बचा ली। जी हां 12 साल के भुवनेश्वर प्रसाद ने एक पेपर पिन निगल ली थी, जो सांस की नली से गुजरते हुए उसके फेफड़ों में अटक गई थी। जिसके चलते भुवनेश्वर को काफी परेशानी हो रही थी। 

सरेआम ट्रैफिक जवान से गुंडागर्दी: कार सवार युवक ने हाथापाई कर फाड़ी वर्दी, कुचलने का किया प्रयास, देखें Video

दरअसल 12 साल के भुवनेश्वर प्रसाद ने स्कूल में खेल-खेल के दौरान एक पेपर पिन निगल ली थी। जो की उसके सांस नली से खिसकते खिसकते बच्चे की फेफड़े में आकर फंस गई । पेपर पिन फंसने के कुछ दिन तो सब ठीक रहा। लेकिन कुछ दिन बाद से ही भुवनेश्वर को तकलीफ होने लगी। बच्चे के माता-पिता ने कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन जब दर्द कम नहीं हुआ तो उसे 9 अगस्त को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज लाया गया। 

मुरैना की छवि बदल रही महिलाएंः चंबल की ड्रोन दीदी सुनीता व खुशबू का पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे सम्मान

जबलपुर मेडिकल कॉलेज के हार्ट स्पेशलिस्ट को दिखाने के बाद भुवनेश्वर प्रसाद को ईएनटी विभाग में भर्ती कराया गया। जहां ईएनटी विभाग की हेड कविता सचदेवा ने सबसे पहले बच्चे का एक्सरा किया तो उसमें 2 इंच की पेपर पिन फंसा हुआ दिखाई दिया। ईएनटी विभाग की हेड कविता सचदेवा और उनके डॉक्टरों की टीम ने तत्काल दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक पिन को बाहर निकाला। अब इस सफल ऑपरेशन के बाद भुवनेश्वर बिल्कुल स्वस्थ है।

अमरकंटक का रहने वाला है भुवनेश्वर 

भुवनेश्वर प्रसाद अमरकंटक का रहने वाला है, भुवनेश्वर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल में लाने के पहले कई डॉक्टर को दिखाया गया था। लेकिन कहीं भी मर्ज पकड़ में नहीं आया।  आखिरकार जबलपुर के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने न केवल भुवनेश्वर का मर्ज पकड़ा बल्कि उसका सकुशल इलाज भी किया। अब इस सफल ऑपरेशन के बाद जहां भुवनेश्वर पुरी तरह स्वस्थ है, तो उसका परिवार भी बेहद खुश है जो डॉक्टर को बधाई दे रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m