मध्यप्रदेश के चार अलग-अगल जिलों से आग लगने की खबर आई है। जबलपुर जिले में नैपकिन बनाने के गोदाम में आग लग गई। कटनी में खुली खदान के झाड़ियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। खंडवा जिले में एचडीएफसी बैंक के ऊपर वाले फ्लोर में आग लग गई। दमोह में भी हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई।

मशीन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

कुमार इंदर, जबलपुर। जिले के गोहलपुर 5 थाना अंतर्गत चंडाल भाटा में स्थित नैपकिन बनाने के गोदाम में अचानक आग लग गई। जिससे वहां मौजूद कर्मचारी में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखा सामान धू-धूकर कर जलने लगा। गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों को घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कम के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक गोदाम में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। घटना स्थल से मालिक को करीब 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण मशीन में शाॅर्ट सर्किट होना बताया गया।

MP में अवैध हथियारों का जखीरा: खरीदी-बिक्री करने वाले 5 लोग गिरफ्तार, 5 देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस जब्त

खुली खदान पर लगी भीषण आग

यश खरे, कटनी। जिले के रंगनाथ थाना अंतर्गत रामनिवास सिंह वार्ड में स्थित खुली खदान के झाड़ियों में अज्ञात कारण से भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बादलों में धुएं के गुब्बारें छाए गए। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भी भीड़ लगी रही। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक हर साल गर्मी के दिनों में यहां आग लग जाती है। बता दें कि इससे पहले बाजू के खदान पर आग लगी थी।

खबर के बाद हरकत में आया प्रशासन: आदिवासी इंदर के घर राशन लेकर पहुंची टीम, 3 दिन में आवासीय पट्टा भी देंगे, CM की पत्नी साधना ने उठाई है ये जिम्मेदारी

बैंक के ऊपर फ्लोर में लगी आग

इमरान खान, खंडवा। जिले के पदम नगर थाना अंतर्गत एचडीएफसी बैंक के ऊपर वाले फ्लोर में सुबह अचानक आग लग गई। आग की लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने संबंधित फायर स्टेशन और पुलिस को दी। सूचना मिलते दी दमकल की गाड़ियां और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान मौके पर लोगों को भीड़ लगा रहा। वहीं आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से कितने का नुकसान हुआ है, इसका भी मूल्यांकन नहीं हो पाया है।

MP के हरदा में दो की मौत: डंपर चालक ने 8 साल की बच्ची को कुचला, अस्पताल में मौत, इधर बिजली तार से टकराकर ट्रक से नीचे गिरे युवक ने भी तोड़ा दम

धू-धूकर जली हार्डवेयर की दुकान

बीडी शर्मा, दमोह। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कचौरा बाजार अंकित हार्डवेयर में बीती देर रात भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आसपास की कई दुकानें भी आ गई और धू-धूकर कर लगने लगी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों ने घंटों के मशक्कत के बाद आग पर पाया। लेकिन तबतक दुकानों में रखे लाखों के माल जलकर खाक हो गए। आशंका जताई जा रही कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।

MP में मारा गया तेंदुआ: खरगोन में हमला करने पर ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की तेंदुए की हत्या, सीहोर में अटैक से बच्चे समेत कई लोग घायल, दहशत का माहौल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus