कुमार इंदर, जबलपुर/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कमर कस ली है। लगातार पार्टी के शीर्ष नेता प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में आप के एमपी सह प्रभारीव व विधायक प्रवीण कुमार देशमुख मंगलवार को जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

आम आदमी पार्टी के विधायक और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी प्रवीण कुमार देशमुख ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। आप विधायक ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जनता ने खून के आंसू रोए हैं। वहीं उन्होंने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनावी साल में सीएम शिवराज को बहनों की याद आ रही है। मध्य प्रदेश सरकार 1000 रुपए देकर महिलाओं का वोट खरीदना चाहती है।

गर्भवती महिला की मौत का मामला: कलेक्टर ने नर्स को किया निलंबित, चंद पैसों के लालच में घर बुलाकर किया था इलाज

आप विधायक ने कहा कि जनता इनके जुमले में नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि आम आदमी की रैली होने वाली है, इसलिए कांग्रेस-भाजपा बौखलाई हुई है और आनन-फानन में घोषणा कर रही है। आपको बता दें कि 25 जून को ग्वालियर में आम आदमी पार्टी की महारैली होने वाली है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पार्टी के कई बड़ा नेता शामिल होने वाले हैं।

MP में लोकायुक्त की कार्रवाई: सीधी में जेई और मीटर रीडर 15 हजार घूस लेते गिरफ्तार, छिंदवाड़ा में 5 हजार रिश्वत लेते पटवारी धराया

25 जून को ग्वालियर में रैली

बता दें कि आम आदमी पार्टी रैली को लेकर निमंत्रण पत्र छपवा रही है, जिसमें एक ओर सीएम केजरीवाल के अच्छे कामों को दिखाया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश सरकार के कथित घोटालों को बताया जाएगा। बाकायदा घर-घर पीले चावल देकर यह निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डॉ रुचि गुप्ता का कहना है कि मध्य प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है और इस बार के विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ा बदलाव देखने को भी मिलेगा। बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार की तस्वीर प्रदेश की जनता देख चुकी है, ऐसे में आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता के हित में काम करने के लिए कमर कस चुकी है। 2023 के विधानसभा चुनाव में इसके परिणाम देखने को भी मिलेंगे। हालांकि BJP और CONG ने AAP को चुनौति मानने से इनकार किया है।

MP; होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट: पुलिस ने 8 युवतियों और युवकों को आपत्तिजनक हालत में किया गिरफ्तार, बाहर से बुलाई जाती थीं कॉलगर्ल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus