कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आबकारी विभाग ने दाम से ज्यादा कीमत पर शराब बेचने वाले दुकानों पर कार्रवाई की है। वहीं जिले में नकली फेवीक्विक धड़ल्ले से बेचा रहा है। मामले में पुलिस ने एक दुकान संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। इधर संजीवनी नगर नब्बे क्वार्टर रोड के गैलरी 7 फीट लंबे धामन सांप का रेस्क्यु किया गया।

शराब दुकानों पर कार्रवाई

जिले में बीते कई दिनों से शराब दाम से ज्यादा कीमत पर बेचने की शिकायत आबकारी विभाग को मिल रही थी। शिकायत के आधार पर आज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों का एक दिन के लाइसेंस निरस्त कर एफआईआर दर्ज किया है। 2149 रुपए की शराब की बोतल 2280 रुपए में बेचे जा रहे थे। विभाग की टीम ने सुबुत के तौर पर UPI से पेमेंट किया। विभाग की टीम गवाह के तौर पर दो राज पतरित अधिकारी को साथ लेकर गई थी।

आकर्ष जायसवाल बिलहरी, संदीप यादव, मालवीय चौक, अमन जायसवाल शारदा चौक, नरेंद्र रजक रानीताल चौक, मां नर्मदा एसोसिएट, गैरिसन ग्राउंड सदर के यहां कार्रवाई हुई है। बता दें कि ज्यादा कीमत पर शराब की बिक्री करने पर विभाग ने अब तक कुल 18 शराब दुकानों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बाद भी जिले में ओवर रेट से शराब ब्रिकी की जा रही है।

405 नग नकली फेवीक्विक जब्त

वहीं, शहर में धड़ल्ले से नकली फेवीक्विक बेचा जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस और कंपनी के अधिकरियों भरतीपुर में मां नर्मदा स्टोर में दबिश दी है। पुलिस ने मौके से 500 ग्राम के 405 नग नकली फेवीक्विक के पाउच जब्त किए हैं। पाउच में बैच और कोड नंबर भी नहीं थे। नकली फेवीक्विक का गोरखधंधा माढ़ोताल निवासी प्रदीप होतवानी के द्वारा संचालित किया जा रहा था। मामले में पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

7 फीट लंबा सांप

इधर, शहर के संजीवनी नगर नब्बे क्वार्टर रोड के गैलरी 7 फीट लंबा सांप देकर लोग हड़कंप मचा गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। धामन सांप को देकर लोग दहशत में आ गए। सूचना पर सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया। जिसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि इसे रैट स्नेक, घोड़ा पछाड़ और अषढिया भी कहते हैं। ये सांप जहरीला नहीं होता। यह सांप बेहद शांत प्रवृत्ति का होता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus