कुमार इंदर, जबलपुर। बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है. मुख्य आरोपी अमित साहू उर्फ पप्पू का एक और साथी जबलपुर से गिरफ्तार हुआ है. अभी तक कुल 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अमित साहू के हनीट्रैप का जाल फैला था. सिवनी के एक प्रोफ़ेसर से 10 लाख रुपए ऐंठने का भी खुलासा हुआ है. लेकिन अब तक सना खान का शव 2 राज्यों की पुलिस नहीं ढूंढ पाई है.

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार चौथे आरोपी का नाम कमलेश पटेल बताया जा रहा है. पप्पू के कहने पर कमलेश पटेल ने ही भाजपा नेत्री सना खान के मोबाइल नष्ट किए थे. आरोपी कमलेश पटेल ने सना के दो मोबाइल नदी में फेंकने और तीसरा मंदिर के पास छुपाना कबूल किया है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमित साहू उर्फ पप्पू और धर्मेंद्र यादव से पूछताछ के बाद कमलेश पटेल की गिरफ्तारी हुई है.

हनीट्रैप गैंग चलाता था अमित: अश्लील फोटो-वीडियो से सना खान को किया ब्लैकमेल, नेताओं और व्यापारियों के पास भी भेजता, नागपुर टू जबलपुर में उलझी मर्डर मिस्ट्री!

आरोपी कमलेश पटेल के खुलासे से नागपुर पुलिस हैरान है. कमलेश पटेल ने बताया कि सना खान के मोबाइल में 50 से ज्यादा लोगों से जुड़े वीडियो थे. हनीट्रैप गैंग का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी अमित साहू उर्फ पप्पू था. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में अमित साहू के हनी ट्रैप का जाल फैला था. सिवनी के एक प्रोफ़ेसर से 10 लाख रुपए ऐंठने का खुलासा हुआ है. लगातार हो रहे नए खुलासों के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. राजनीति और कारोबार में फायदे के लिए सना का इस्तेमाल करता था.

सना खान मर्डर केस: आरोपी अमित साहू की कार लेकर टीम नागपुर रवाना, कोर्ट में बतौर सबूत किया जाएगा पेश

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी अमित साहू अपने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेत्री को ब्लैकमेल करता था. आरोपी अमित ने धोखे से सना खान की कुछ अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर ली थीं. इन फोटो को दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. अश्लील फोटो के जरिए भाजपा नेत्री सना खान से भी रंगदारी वसूलने का खुलासा हुआ है.  भाजपा नेत्री सना खान की मां ने नागपुर पुलिस में शिकायत की थी कि धमकी देकर हनीट्रैप के लिए दबाव अमित बना रहा था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus