कुमार इंदर जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पर हमले की कोशिश की गई। अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों और तराजू की बाट से हमला कर दिया। BSP उम्मीदवार जान बचाकर खेत की तरफ भागे। इस हमले में विधानसभा चुनाव प्रभारी के सिर पर चोटें आई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज का आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बीएसपी प्रत्याशी तान सिंह लोधी पाटन के ग्राम डूडी में जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।हमले के दौरान पाटन प्रत्याशी जान बचाकर खेत की तरफ भागे, लेकिन हमले विधानसभा के चुनाव प्रभारी अजय अहिरवार के सिर पर गंभीर चोटें आई है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हमला किसने किया अभी ये साफ नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर उनकी तलाश की जा रही है।

दिवाली के दिन सीएम शिवराज की चुनावी सभा: बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार, कहा- कमलनाथ ने अपनी चक्की में कांग्रेस पार्टी को पीस दिया

प्रशासन पर लगा चुके है प्रताड़ित करने का आरोप

आपको बता दें कि पाटन विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी तान सिंह लोधी ने इससे पहले भी प्रशासन पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। तान सिंह का आरोप है कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के लिए पैड न्यूज का नोटिस भेजा गया है। उनका कहना है कि अपने क्षेत्र में प्रचार करना भी मुश्किल हो गया है, वह जहां-जहां जाते हैं उनकी रैकी कराई जा रही है।

राहुल गांधी का एमपी दौरा कल: चुनाव प्रचार के आखिरी तीन दिन कांग्रेस लगाएगी दम, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका भी भरेंगी हुंकार

पाटन में त्रिकोणीय मुकाबला

पाटन विधानसभा सीट जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में आती है। इस सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता व वर्तमान विधायक अजय विश्नोई एक बार फिर मैदान में है। कांग्रेस ने नीलेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाया हैं। वहीं पाटन विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठबंधन है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

बीएसपी प्रत्याशी तान सिंह लोधी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus