कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार और ऑटो चालक के बीच विवाद हुआ था। सरेराह हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों ने पड़ोसी पर मर्डर का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह पूरा मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के दीनदयाल चौक पर रविवार को सरेराह ऑटो चालक पवन अहिरवार का मर्डर हो गया। स्कूटी सवार एक शख्स और ऑटो चालक पवन अहिरवार का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान स्कूटी सवार ने धारदार हथियार से गला रेतकर पवन को मौत के घाट उतार दिया। सड़क पर खून देखकर राहगीरों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ऑटो चालक को मेडिकल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार: MP के खंडवा में महाराष्ट्र पुलिस की दबिश, कांग्रेस नेता को प्रदर्शन के बीच से उठाया, जानें वजह

मृतक की बेटी ने पड़ोसी पर जताया शक

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक की बेटी सोनम अहिरवार ने बताया कि पड़ोसी रोहित पाल से दो तीन महीने पहले लड़ाई हुई थी। वह कह रहा था कि पंकज या पवन को जिंदा नहीं छोड़ेंगे, मार देंगे। पिता जी 5 बजे घर से निकले थे, एक्सीडेंट होता तो इतनी चोट नहीं आती, उनका गला कटा था। शक है कि उन्हें किसी ने मारा है। सोनम ने बताया कि बीते दिनों पिताजी ऑटो लेकर निकल रहे थे इसी दौरान पड़ोसी के घर के गेट पर लग गया। जिसके बाद रोहित पाल की मां ने मेरे पिता को चांटा मारा था। इसी वजह से लड़ाई थी।

ये भी पढ़ें: बैतूल में भीषण हादसा: दुर्घटनाग्रस्त कार देखने रुके राहगीरों को दूसरी कार ने रौंदा, 5 घायल; NH पर बिखरी गिट्टी बनी वजह

CSP बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

फिलहाल माढ़ोताल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। हत्यारे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस मामले में सीएसपी ने बताया कि साढ़े पांच बजे के आसपास की घटना है। राजीव गांधी नगर के रहने वाले पवन अहिरवार को गंभीर चोट लगी थी। घायल अवस्था में मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। CCTV फुटेज में संदेही नजर आ रहा है, जिसकी तलाश में पांच टीमें लगाई गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H