कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर (Jabalpur) से सामने आया है। जहां लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी विभाग (Excise Department) के बाबू को रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया गया कि बाबू ने आरक्षक से एरियर्स की राशि निकालने के एवज पैसे की मांग की थी।

मीटर रीडिंग में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर गिरी गाज: 2 आउटसोर्स मीटर रीडर्स की सेवाएं समाप्त, 35 का काटा वेतन, 213 को चेतावनी जारी

दरअसल , आबकारी विभाग के ही एक कर्मचारी आरक्षक रामचरण प्रजापति ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उसकी एरियर की एक लाख की राशि निकालने के एवज में उससे विभाग में पदस्थ बाबू अशोक जयसवाल 5 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पीड़ित कर्मचारी ने लोकयुक्त को दी थी। जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने पूरे मामले में घेराबंदी करते हुए बुधवार को विभाग के बाबू अशोक जायसवाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

MP Train Accident: गैस से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, मचा हड़कंप

लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया कि इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं। इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही कि आखिर इस पूरे प्रकरण में कोई और भी तो शामिल नहीं है। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी बाबू से पूछताछ कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus