कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर की हनुमान ताल थाना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने इन वाहन चोरों के पास से 7 अलग-अलग मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बताया कि इन आरोपियों ने अलग-अलग थाना इलाकों से 7 अलग-अलग कंपनियों की गाड़ी चोरी की है। 

च्विंगम लेने जा रही मासूम किडनैप: वहशी बाबा ने बंद कमरे में किया गंदा काम करने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सुनसान इलाके और रात में बाहर खड़ी हुई गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे, आरोपी पहले इलाके की रेकी करते थे जब आरोपियों को ये तस्दीक हो जाता की की उन्हें चोरी करते कोई नहीं देख रहा उसके बाद ये लोग उन गाड़ियों को लेकर रफ्फूचकर हो जाते थे । पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि इसके पहले भी इन लोगों ने कहां-कहां पर और कितनी गाड़ियां चोरी की है। साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी हुई है कि पकड़े गए आरोपी चुराई हुई गाड़ी को कहां-कहां बेचते थे और उनके साथ कोई और तो शामिल नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H