कुमार इंदर, जबलपुर। शासकीय मानकुंवर बाई महिला कॉलेज में छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसके बाद इस केस की जांच का जिम्मा अब S.I.T. को सौंप दिया गया है। जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस टीम में महिला पुलिस ऑफिसर समेत साइबर एक्सपर्ट्स को भी शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ें: ‘तुम्हारे अश्लील Video मेरे पास हैं…लीक कर दूंगा’, छात्राओं को अनजान नंबर से आया कॉल, मचा हड़कंप

अब तक मदन थाना पुलिस कर रही थी मामले की जांच

बता दें कि एक सप्ताह से भी ज्यादा का वक्त बीतने के बावजूद आरोपियों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं। अब तक मदन महल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी। अब तक की जांच में बाहरी राज्यों से आरोपियों के तार जुड़े मिल रहे हैं। जांच में फर्जी नाम से बैंक खाते खोले जाने का भी खुलासा हुआ था। 

सरकारी गर्ल्स कॉलेज में ब्लैकमेल कांडः आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धारा के तहत FIR दर्ज

पुलिस अधिकारी बनकर 70 छात्राओं से लिए थे पैसे

गौरतलब है कि शासकीय मानकुंवर बाई महिला कॉलेज की 70 छात्राओं को वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करने का खुलासा हुआ था। आरोपियों ने कॉलेज की छात्राओं को फोन कर अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया था। आरोपी ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर छात्राओं को ब्लैकमेल किया था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m