कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में उद्घाटन से पहले वेलकम होटल में ब्लास्ट हो गया। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग दहल उठे। इस हादसे में 1 महिला की मौत हो गई। वहीं करीब 8 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बड़ी खबरः कलेक्टर और जिला पंचायत के तत्कालीन CEO के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, हाईकोर्ट ने 23 अक्टूबर को किया तलब

दरअसल, वेलकम होटल के उद्घाटन की तैयारी चल रही थी। मेहमानों के पहुंचने से पहले किचन में गैस के पाइपलाइन की टेस्टिंग चल रही थी। इसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। हादसा इतना भयानक था कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिस सोशल मीडिया पर दोस्ती कर बनाया हमसफर, उसी पर खत्म हुआ रिश्ता, नाराज शौहर ने पत्नी को समुद्री जहाज से कहा- तलाक… तलाक…तलाक…

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। बता दें कि वेलकम होटल हाल ही में लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हुआ है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच में जुट गए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m