कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के 2 संभाग के 14 जिलों में अब लोगों को गैस भरवाने के लिए नंबर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नॉब (knob) चालू करते ही घर का गैस चूल्हा चालू हो जाएगा। पीएम गतिमान योजना (PM Gatimaan scheme) के अंतर्गत घर-घर गैस पाइपलाइन (Gas pipeline) बिछाने का काम शुरू हो चुका है। काम सितंबर तक पूरा होने (completed) की संभावना जताई है।

मध्यप्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के तहत घर-घर पाइपलाइन बिछाने की योजना के तहत पहले चरण में महाकौशल और बुंदेलखंड के संभाग को चुना गया है। पहले चरण में प्रदेश के 14 जिलों में घर-घर गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी। गैल इंडिया के डायरेक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि मुंबई से ओडिशा तक 1390 किलोमीटर की गैस पाइपलाइन बिछाई गई है। मध्यप्रदेश में पाइपलाइन लाने के लिए नागपुर से कनेक्शन किया गया है, जिसके तहत 317 किलोमीटर की पाइप लाइन मध्यप्रदेश में बिछाई जा चुकी है।

7844 करोड़ की योजना

गैल इंडिया डायरेक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि कुल 7844 करोड़ की लागत से इस योजना को पूरा किया जा रहा है, जिसके तहत तीन तरह की गैस लाइन लाने का काम किया जा रहा है। जिसमें सीएनजी, एलपीजी और पीएनजी गैस पाइपलाइन लाई जाएगी।

CNG से कम होगा शहरों का पॉल्यूशन

एयर इंडिया डायरेक्टर अखिलेश जैन ने बताया कि सीएनजी पाइपलाइन आ जाने से सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी जिससे न केवल सस्ता ईंधन मिलेगा बल्कि शहरों को प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। योजना के तहत प्रदेश के 14 जिलों में गैस पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इनमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, कटनी, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, डिंडोरी, बैतूल, उमरिया, सागर, दमोह शामिल है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus