कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में घोषणाओं की बयार बह रही है। सरकार एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएंकर रही है। वहीं सीएम शिवराज ने जबलपुर से लाडली बहना योजना को लेकर फिर एक नया ऐलान किया है। जबलपुर में आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि अब अविवाहित लड़कियों को भी मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का फायदा दिया जाएगा।
सीएम शिवराज ने कहा सीएम ने कहा कि लाड़ली बहनों का परिवार 1 करोड़ 32 लाख का हो गया है। अब अविवाहित बहनों का नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर भी ₹450 में दिया जाएगा। बता दें 11 सितंबर को सीएम ने लाड़ली बहना योजना में महिलाओं की आयु सीमा घटाने का भी ऐलान किया था। सीएम ने आयु सीमा घटाकर 23 वर्ष से 21 वर्ष की है। जिसके बाद 21 साल की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
सीएम शिवराज के इस घोषणा के बाद ऐसी बहनें जो 21 वर्ष से अधिक है और जिन्होने विवाह नहीं किया, वे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र है उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि लाडली बहन योजना लागू करने के बाद सास के भी सूर बदल गए हैं। योजना के बाद बहनों के पतिदेव के बोल भी बदल गए है। बहनों के पति देव हर महीने पूछते है अकाउंट में पैसा आया की नहीं। धरती के संसाधनों पर बहनों का भी अधिकार है। मैंने पैसा नहीं दिया अपनी बहनों को सम्मान दिया है।
मुख्यमंत्री रहते हुए भी बहने तकलीफ में रहे तो मुख्यमंत्री रहने का कोई मतलब नहीं- शिवराज
शिवराज ने कहा बहनों ने मेरे लिए दिया जलाया है मैं उनके जीवन में अंधेरे नहीं रहने दूंगा। बहनों के लिए 33% सीट रिजर्व करके उनके जीवन बदलने का काम किया जाएगा। बेटियों के हाथ में डंडे दूंगा तो गुंडों की अकल ठिकाने लगा देंगी। बहनें सिर्फ आंसू बहाने के लिए पैदा नहीं हुई है। मुख्यमंत्री रहते हुए भी बहने तकलीफ में रहे तो मुख्यमंत्री रहने का कोई मतलब नहीं है।