कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों के दौरे पर हैं। इसी सिलसिले में आज सोमवार को CM शिवराज जबलपुर के बरगी नगर में आयोजित लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। दरअसल वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी (Rani Avantibai Lodhi) का आज बलिदान दिवस है। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने रानी अवंती बाई के शौर्य और बलिदान को नमन किया। बरगी के मनकेडी में मुख्यमंत्री चौहान ने वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये और कविताओं के जरिए देश के लिए बलिदान देने वाले जांबाज शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

चंबल नदी में डूबने से 7 की मौत: घटना स्थल से 5KM दूर मिला आखिरी बच्चे का शव, शनिवार को नदी पार कर राजस्थान के कैला देवी मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु

सीएम शिवराज ने यहां उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने साहस और शौर्य से रानी अवंती बाई ने विरोधी सेनाओं को कई बार पराजित किया था। उन्होंने कहा कि रानी अवंतीबाई की जन्मस्थली मनकेड़ी के पास रानी की विरागाथा का बखान करते हुए स्मारक और पार्क का निर्माण किया जाएगा। शिवराज ने कहा कि स्कूलों के पाठ्यक्रम में रानी अवंतीबाई की वीर गाथाओं को पढ़ाया जाएगा। 

सीएम चौहान ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ही परिवार से जुड़े महापुरुषों की जीवनी को स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि गुमनाम शहीदों की याद में सरकार स्मारक बनवा रही है। अनेक जांबाज शहीदों को इतिहास ने भुला दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, जो पार्टी पहले 50 साल तक यहां राज करती रही, उसने केवल यही दर्शाया कि आजादी की लड़ाई में एक ही खानदान का योगदान है। आजादी कौन ने दिलाई, नेहरू जी ने दिलाई, इंदिरा गांधी जी ने दिलाई, गांधी जी ने दिलाई … गांधी जी के योगदान को मैं अस्वीकार नहीं करता, उनको तो प्रणाम करता हूं। लेकिन, हम भूल गए राजा रघुनाथ शाह को, शंकर शाह को, वीरांगना रानी अवंती बाई को, हम भूल गए टंट्या मामा को, भीमा नायक को, महारानी लक्ष्मी बाई, वीर सावरकर  को भुला दिया गया। 

MP Crime: क्लीनेस्ट सिटी ‘Indore’ क्राइम में भी नंबर-वन, ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी में लगे CCTV फुटेज किया वायरल, तब पुलिस आई हरकत में, इधर गार्ड को बंधक बनाकर व्यापारी के घर बड़ी चोरी

शिवराज ने कहा, आज यही बात मेरे मन को पीड़ा और कष्ट पहुंचाती है। आजादी के लिए हजारों क्रांतिकारी हंसते-हंसते शहीद हो गए थे। उनके त्याग-तपस्या के कारण यह देश आजाद हुआ था। लेकिन, इन नायकों को भुला दिया गया। सीएम ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दूंगा कि ऐसे सारे शहीदों के अब स्मारक बनाए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का नाम हमने राजा रघुनाथ शाह, शंकर शाह के नाम पर रखने का काम किया है।

MP में 10वीं के विज्ञान का पेपर लीक: मुरैना में शिक्षकों ने पेपर बांटते समय फोटो खींचकर किया वायरल, 3 पर FIR, दमोह में केंद्र अध्यक्ष, पटवारी सहित 7 लोग निलंबित

इसके अलावा जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है इसके लिए सर्वे किया जाए। जिन गांवों में पानी नही पहुंच रहा हैं, उन गांवों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सर्वे कराकर जितना संभव होगा हम पानी देने में कमी नही छोड़ेंगे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus