कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (MP) में चुनावी माहौल अपने चरम पर है। बीजेपी और कांग्रेस (Congress) दोनों ही ओर से जमकर बयानबाजी भी हो रही है। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जबलपुर में कमलनाथ पर जमकर हमला बोला है। सीएम ने कहा कमलनाथ के पास निशाना साधने के अलावा कुछ नहीं है। जनता उन पर आक्रोशित है, इसलिए वो जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे है। जनता हमें आशीर्वाद दे रही है इसलिए आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे है।
सीएम शिवराज ने कहा कमलनाथ बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। भाजपा ने जो विकास के काम किए हैं उसके बदौलत पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है।कमलनाथ ने जितनी योजना बंद की थी इसलिए उन्हें जन आक्रोश मिल रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस सनातन धर्म का अपमान कर रही है, सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया, वायरस कह रहें है। सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस के पास रोने धोने के अलावा कोई काम नहीं है। कांग्रेस को विकास के कामों से कोई लेना देना नहीं है।
कमलनाथ के दौड़ने वाले बयान पर सीएम शिवराज ने कहा कि हम कमलनाथ जी को दौड़ने का खतरा मोल लेने नहीं देंगे। कमलनाथ ने रेस लगा दी तो भगवान जाने क्या होगा। शिवराज ने कहा कमलनाथ ने हमारी सारी योजना बंद कर दी थी। उन्होंने संबल योजना बंद कर दी, बेटा, बेटियों की साइकिल छीन ली। बेटियों की शादी करके उनके पैसे नहीं दिए। जब भी विकास की बात करो कमलनाथ पैसे न होने का रोते थे। विकास के लिए मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं है। जो बहनें छूट गई है उनका नाम भी लाडली बहना योजना में जोड़ा जायेगा। एलपीजी का सिलेंडर 450 रूपए में दिए जायेंगे। सीएम ने कहा नीट की परीक्षा में 5 प्रतिशत रिजर्वेशन सरकारी स्कूल के बच्चों को दिया जायेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक